रिपन अस्पताल में संपर्क सेतु, मॉड्यूलर ओटी और नवजात इकाई की शुरुआत

शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को राजधानी शिमला स्थित दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल (रिपन अस्पताल) में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
इस दौरान मंत्री ने अस्पताल की पुरानी और नई इमारत को जोड़ने वाले संपर्क सेतु (1.90 करोड़ रुपये), मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (1.52 करोड़ रुपये) और विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का लोकार्पण किया।
डॉ. शांडिल ने कहा कि इन परियोजनाओं से मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और अस्पताल की सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में 70 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित कर रही है, जहां छह विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए जाएंगे और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने रिपन अस्पताल में मशीनों और स्टाफ की कमी को शीघ्र पूरा करने का भी आश्वासन दिया।