#Sports

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत, डुप्लेसी और स्टार्क ने मचाया गदर

विशाखापट्टनम: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से चेज कर लिया।

डुप्लेसी और फ्रेजर-मैकगर्क की शानदार शुरुआत

दिल्ली के उपकप्तान फाफ डुप्लेसी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे।

  • पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी: डुप्लेसी ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क (32 गेंदों में 38 रन) के साथ शानदार शुरुआत दी।
  • केएल राहुल ने 5 गेंदों में 15 रन बनाए।
  • अभिषेक पोरेल (18 गेंदों में 34 रन, 2 चौके, 2 छक्के) और ट्रिस्टन स्टब्स (14 गेंदों में 21 रन, 3 चौके) नाबाद रहे।

मिचेल स्टार्क का कहर, SRH 163 रन पर ढेर

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने उन्हें 18.3 ओवर में 163 रन पर समेट दिया।

  • मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके (3.4 ओवर, 35 रन) और आईपीएल में पहली बार पंजा खोला।
  • कुलदीप यादव ने 3 विकेट, जबकि मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया।
  • अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में 74 रन (5 चौके, 6 छक्के) की पारी खेली, जो उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी थी।
  • हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर और पैट कमिंस सस्ते में आउट हुए।

SRH की पारी का संक्षिप्त हाल

  • अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन (32 रन, 19 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की।
  • अभिषेक शर्मा (1) रन आउट हो गए।
  • ईशान किशन (2) और नीतीश रेड्डी (0) को स्टार्क ने जल्द पवेलियन भेज दिया।
  • SRH के 27 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, जिसके बाद अनिकेत ने पारी को संभाला।

दिल्ली की इस शानदार जीत से टीम की स्थिति मजबूत हो गई है, जबकि SRH को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *