उपायुक्त ने दिए प्रवासी बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश

हमीरपुर, 19 मार्च: उपायुक्त अमरजीत सिंह ने स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित करें, विशेषकर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों पर ध्यान केंद्रित करें।
बुधवार को हमीर भवन में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि छोटे बच्चों को 12 प्रकार की वैक्सीन निःशुल्क दी जाती हैं, जो उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाती हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में लगभग 97.6% गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी अस्पतालों में हो रही है, और टीकाकरण कवरेज भी इसी स्तर पर है। हालांकि, प्रवासी श्रमिकों की अधिक संख्या के कारण उनके बच्चों के टीकाकरण से वंचित रहने की आशंका बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
सघन डायरिया नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर
सघन डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाइयों और ओआरएस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया।
स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम पर विशेष ध्यान
बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए ‘स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम’ को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वे शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।
गंभीर बीमार बच्चों का होगा निःशुल्क उपचार
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग से कहा कि यदि उनके संज्ञान में कोई ऐसा मामला आता है, तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
बैठक में सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय अत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।