#Himachal Pradesh #Shimla

द्रंग-पनापर स्कीम भी पूरी हो जाएगी, पर बुलाएं तो सही : उपमुख्यमंत्री अग्रिहोत्री

शिमला। विधानसभा में जल शक्ति विभाग के कार्यों पर चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि विभाग में 11,143 पंजीकृत ठेकेदार हैं, जिन्हें अब तक 92,619 कार्य सौंपे गए। इनमें से 74,336 कार्य पूरे हो चुके हैं और इसके बदले लगभग 4,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। शेष 18,253 कार्य पूरे होने पर 2,477 करोड़ रुपये का भुगतान और किया जाएगा।

यह सवाल भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने उठाया था। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र सुलाह में द्रंग से पनापर पेयजल योजना थुरल डिवीजन के तहत बन रही है, लेकिन वर्तमान सरकार में यह न तो पूरी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *