युद्ध नशों विरुद्ध” अभियान के तहत फरीदकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जे ध्वस्त

चंडीगढ़/कोटकपूरा, 15 मार्च: पंजाब सरकार द्वारा “युद्ध नशों विरुद्ध” अभियान के तहत नशा तस्करों और उनके नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में फरीदकोट पुलिस और जिला प्रशासन ने कोटकपूरा में नशा तस्करों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई में फरीदकोट एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन, एस.डी.एम. कोटकपूरा श्री वरिंदर सिंह, और नगर कौंसिल अधिकारी शामिल रहे। कोटकपूरा में अवैध कब्जों और नशा तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई।
नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
फरीदकोट एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि इस कार्रवाई में कई कुख्यात नशा तस्करों की संपत्तियों को ध्वस्त किया गया, जिनमें शामिल हैं:
- अल्ला रक्खा (निवासी इंदिरा कॉलोनी, कोटकपूरा) – इस पर हत्या के प्रयास, चोरी और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज।
- लज्जा (निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा) – एन.डी.पी.एस. एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में शामिल।
- निशा रानी (निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा) – नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज।
- सोना देवी (निवासी मोहल्ला छज्जघर, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा) – एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज।
पिछले दो हफ्तों में 189 तस्कर गिरफ्तार
एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
- पिछले दो हफ्तों में 189 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 21 बड़े तस्कर शामिल हैं।
- पिछले 7 महीनों में 4.33 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध संपत्तियां फ्रीज की गई हैं।
अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रशासन ने दी थी चेतावनी
एस.डी.एम. कोटकपूरा श्री वरिंदर सिंह ने बताया कि ये स्थान नगर परिषद की संपत्ति थी, जिसे अवैध रूप से कब्जाया गया था। कब्जाधारियों को दो बार नोटिस दिया गया, लेकिन जगह खाली न करने पर प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी।
जनता ने की सरकार की सराहना
इस मौके पर कोटकपूरा के नागरिकों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जताया और “पंजाब सरकार जिंदाबाद” के नारे लगाए।
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने जनता को भरोसा दिलाया कि नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और नशा पीड़ितों के पुनर्वास में सरकार पूरा सहयोग करेगी।