#Himachal Pradesh #Shimla

पौंग डैम से नुकसान पर बीबीएमबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि पौंग डैम से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण हुए भारी नुकसान पर बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ संसारपुर टैरेस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद बीबीएमबी डैम सिक्योरिटी के सभी उपाय लागू नहीं कर रहा, जिस वजह से हर साल लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है।

सीएम ने विधानसभा में इंदौरा विधायक मलेंद्र राजन के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि “पानी भी हमारा है और सबसे ज्यादा विस्थापन भी हमने ही सहा, मगर फिर भी हक नहीं दिया जा रहा।” उन्होंने कहा कि हिमाचल ने अपनी जमीनें और घर खोकर बीबीएमबी की परियोजनाओं को जगह दी, लेकिन आज तक राहत और हक नहीं मिल पाया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बरसात में पौंग डैम से छोड़ा गया पानी फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्रों में तबाही मचा रहा है। फतेहपुर में 60 हैक्टेयर भूमि और फसलें बह गईं, 23 परिवारों को रेस्क्यू करना पड़ा। वहीं इंदौरा में 100 हैक्टेयर कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सुप्रीम कोर्ट में भी हिमाचल का हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *