संघोल में स्वर्गीय सूबेदार उधम सिंह राणा मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़

संघोल (जिला कांगड़ा), 23 मई 2025 — स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल संघोल के प्रांगण में आज सुबह 8:00 बजे से स्वर्गीय सूबेदार श्री उधम सिंह राणा मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्वर्गीय सूबेदार राणा की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला राणा, पुत्र अजय राणा और अनिल सिंह राणा द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच JMJ क्लब संघोल और सेकेंडरी स्कूल संघोल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें JMJ क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45-33 से जीत दर्ज की।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से करीब 18 टीमों ने भाग लिया है, जिनमें भारतीय सेना, विभिन्न राज्य पुलिस बलों और प्रमुख क्लबों की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट 23 मई से 25 मई तक चलेगा, और फाइनल मुकाबला 25 मई को शाम 6:00 बजे खेला जाएगा।

विजेता टीम को ₹51,000 की नगद राशि, ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹31,000, ट्रॉफी और स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना, ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और स्व. सूबेदार उधम सिंह राणा की वीरता व सेवाभाव को याद करना है। टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में दर्शक खेलों का आनंद ले रहे हैं।