हरियाणा बजट 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सुझावों की झलक दिखेगी – डॉ. अरविंद शर्मा

गोहाना, 15 मार्च: हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर का दौरा कर हर वर्ग से चर्चा करते हुए जनहितकारी बजट तैयार किया है। आगामी 17 मार्च को हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले इस बजट में जनता की भलाई को प्राथमिकता दी जाएगी।
शनिवार को गोहाना पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान खानपुर मंडल अध्यक्ष प्रवीण खुराना उर्फ जस्सी के आवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वित्त मंत्री के रूप में एक बेहतरीन और संतुलित बजट पेश करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बजट को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री ने किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और विभिन्न समुदायों के साथ अलग-अलग मंचों पर संवाद किया। इतना ही नहीं, पंचकूला में दो दिवसीय प्री-बजट बैठक आयोजित कर जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए गए।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री न केवल बजट तैयार करने में पूरी तरह सक्रिय रहे, बल्कि हर क्षेत्र की समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान की रूपरेखा भी बनाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बजट में हर वर्ग की अपेक्षाओं को शामिल किया गया है और यह प्रदेश के विकास की नई दिशा तय करेगा।