हरियाणा बजट 2025-26: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बार राज्य सरकार ने 2.05 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया है, जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पेश किए गए 1.89 लाख करोड़ रुपए के बजट से अधिक है। इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और खिलाड़ियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।
महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना
महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत हर महीने 2,100 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने 5,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।
युवाओं के लिए 50 लाख नौकरियों का वादा
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वर्ष 2047 तक हरियाणा के युवाओं को 50 लाख नौकरियां दी जाएंगी। साथ ही, युवाओं को नशे से बचाने के लिए एक विशेष नशामुक्ति प्राधिकरण गठित किया जाएगा, जिसके लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
खिलाड़ियों को फ्री बीमा और आर्थिक सहायता
हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए 20 लाख रुपए तक की मुफ्त बीमा योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके अलावा, खिलाड़ियों की डाइट मनी 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति दिन की गई है। ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को एकेडमी खोलने के लिए 2% ब्याज दर पर 5 करोड़ रुपए का लोन भी मिलेगा।
कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम
हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों को भारत सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ देने की घोषणा की है। इसके तहत 10,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन और 30% फैमिली पेंशन का प्रावधान किया गया है। यह योजना 10 साल की न्यूनतम सेवा पूरी करने के बाद लागू होगी, जबकि 25 साल की सेवा पूरी करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
विधायकों को 5 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए
हरियाणा सरकार ने विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है, जो पहले 3 करोड़ रुपए थी। यह राशि तीन किश्तों में जारी की जाएगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी
- स्कूल शिक्षा विभाग के लिए: 17,848.70 करोड़ रुपए
- उच्चतर शिक्षा के लिए: 3,874.09 करोड़ रुपए
- आईटीआई विभाग के लिए: 574.03 करोड़ रुपए
- स्वास्थ्य बजट: 8.17% बढ़ाकर 10,159.54 करोड़ रुपए
इसके अलावा, हर जिले में एक मॉडल संस्कृति महाविद्यालय खोला जाएगा। कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना के तहत विज्ञान और इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रुपए सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी। 3 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की छात्राओं की B.Sc कोर्स की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी।
परिवहन और मेट्रो नेटवर्क का विस्तार
- हरियाणा में 1,075 नई बसें खरीदी जाएंगी, जिनमें 500 नॉन-एसी, 150 एचवीएसी और 375 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी।
- गुरुग्राम में 5,500 करोड़ रुपए की लागत से नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी।
- एनसीआरटीसी के तहत सराय काले खां से नीमराना तक नमो मेट्रो लाइन का निर्माण होगा।
- बहादुरगढ़ से असौदा, बल्लभगढ़ से पलवल और गुरुग्राम वाटिका चौक से पचगांव तक नई मेट्रो लाइनों की स्टडी की जा रही है।
- 15,875 करोड़ रुपए की लागत से 1,195 किलोमीटर लंबाई के 14 नए रेलवे ट्रैक बनाए जाएंगे।
टूरिज्म को बढ़ावा, साल में दो बार लगेगा सूरजकुंड मेला
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फरीदाबाद में साल में दो बार सूरजकुंड मेला आयोजित करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा,
- लोहारू फोर्ट और भिवानी को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
- राखीगढ़ी में हर साल मेला आयोजित किया जाएगा।
- 205.58 करोड़ रुपए की लागत से ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र में महाभारत अनुभव केंद्र बनाया जाएगा।
सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़े ऐलान
- अगले साल 6,500 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
- अंबाला, हिसार और भिवानी में रिंग रोड विकसित किए जाएंगे।
- मार्च 2027 तक 3,500 किलोमीटर सड़कों को 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट चौड़ा किया जाएगा।
- विकास प्राधिकरणों को 3,600 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जिसमें 3,000 करोड़ रुपए ईडीसी और 600 करोड़ रुपए आईडीसी से आएंगे।
कृषि क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान
- पराली प्रबंधन के लिए अनुदान को 1,000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1,200 रुपए प्रति एकड़ किया गया।
- यूरिया और डीएपी की बिक्री को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
- महिला बागवानों को 1 लाख रुपए तक का ब्याज-मुक्त लोन दिया जाएगा।
हरियाणा को एआई हब बनाने की योजना
मुख्यमंत्री ने हरियाणा एआई मिशन की घोषणा करते हुए कहा कि गुरुग्राम और पंचकूला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए विश्व बैंक ने 474 करोड़ रुपए की सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस पहल से 50,000 युवाओं को मॉडर्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बजट में हर वर्ग को राहत
हरियाणा सरकार के इस बजट को महिलाओं, युवाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। सरकार का दावा है कि यह बजट राज्य के समग्र विकास और आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।