बिहार में नेपाल के रास्ते तीन आतंकियों के घुसने के बाद हाई अलर्ट

बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की जानकारी सामने आने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, आतंकियों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) के रूप में हुई है। तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें पुलिस ने सार्वजनिक कर दी हैं। साथ ही इनके पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे थे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर पार कर बिहार में दाखिल हुए। आशंका जताई जा रही है कि उनका मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था।
राज्य के सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों या किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस हेल्पलाइन को दें।
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी बिहार के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।