#Himachal Pradesh #Shimla

हिमाचल को अधोसंरचना क्षेत्र में दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी बधाई

शिमला, 9 मई – हिमाचल प्रदेश को अधोसंरचना विकास और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं एचपीआरआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. अभिषेक जैन ने दोनों ट्राफियां भेंट कीं।

एचपीआरआईडीसीएल (हिमाचल प्रदेश सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड) को हाल ही में मोरक्को के माराकेच में आयोजित समारोह में 2024 IRAP गैरी लिडल मेमोरियल ट्रॉफी में ‘शाइनिंग स्टार’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर उन संगठनों को दिया जाता है जो उच्च जोखिम वाली सड़कों को सुरक्षित बनाने में उल्लेखनीय कार्य करते हैं।

वहीं, शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ढली सुरंग और इसके बाहर रोटरी जंक्शन के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड-2025 के तहत “शहरी गतिशीलता में नवाचार” श्रेणी में सम्मान मिला है। यह परियोजना शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रभावी रही है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने दोनों संस्थाओं की टीम को उनकी समर्पित मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में स्मार्ट, सुरक्षित और टिकाऊ अधोसंरचना के विकास को प्राथमिकता दे रही है और इस दिशा में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि एचपीआरआईडीसीएल द्वारा शुरू की गई सड़क सुरक्षा पहल, जिसमें विश्व बैंक, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकायों और समुदायों की भागीदारी रही है, एक प्रभावशाली मॉडल बनकर उभरा है। इससे राज्य के प्रमुख कॉरिडोर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी पुरस्कारों को प्रदेश के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और हिमाचल अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन रहा है।

प्रबंध निदेशक डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सड़क मूल्यांकन कार्यक्रम (iRAP) द्वारा यह सम्मान मिलना एचपीआरआईडीसीएल के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह संस्था संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद से मान्यता प्राप्त है, जिससे यह सम्मान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि एचपीआरआईडीसीएल भविष्य में भी प्रदेश के लिए सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करता रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *