#Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने घोषित किया 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, 79.8% छात्र हुए उत्तीर्ण117 छात्रों ने बनाई मेरिट सूची में जगह, छात्राओं का दबदबा

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस बार परीक्षा परिणाम 79.8 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष के 74.6 प्रतिशत की तुलना में बेहतर है। कुल 95,495 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 75,862 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए।

बोर्ड अध्यक्ष एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस वर्ष मार्च 2025 में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। कुल 46122 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 38002 सफल रहीं। वहीं, 49946 छात्रों में से 37860 छात्र पास हुए। इस तरह कुल 13574 विद्यार्थी फेल हुए और 5563 को कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा में 427 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस बार टॉप 10 की मेरिट सूची में 117 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है, जिनमें 88 छात्राएं और 29 छात्र शामिल हैं। मेरिट सूची में निजी स्कूलों के 97 और सरकारी स्कूलों के 20 विद्यार्थी शामिल हैं, जो निजी संस्थानों की श्रेष्ठता को दर्शाता है। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में अधिक बेहतर रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *