#Chandigarh

चंडीगढ़ से लापता हिमाचल के टैक्सी चालक की हत्या, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर के रहने वाले टैक्सी चालक अनिल कुमार उर्फ हैप्पी की पंजाब के मोहाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनिल छह दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। अब पंजाब पुलिस ने मोहाली क्षेत्र से उनका शव बरामद किया है।

इस मामले में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन आरोपियों साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज़ अहमद को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि तीनों के तार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खरड़ से अनिल की कैब बुक की थी। इसके बाद से उनका फोन बंद मिला और वे लापता हो गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि विवाद के बाद उन्होंने अनिल को गोली मार दी, गाड़ी और सामान छीन लिया और शव फेंककर फरार हो गए।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और अनिल की गाड़ी बरामद कर ली है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा थाने में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित है। उसका भाई सजद अहमद भी पहले जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा जा चुका है। दोनों को संगठन के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में पहचाना गया है।

अनिल की गुमशुदगी का मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी उठाया गया था। विधायक प्रकाश राणा ने यह मुद्दा सदन में रखा था, जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया था कि हिमाचल और पंजाब दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर समन्वय जारी है।

अनिल के पिता रमेश चंद इस समय बीएसएफ में जम्मू में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी सुधा, मां रानी देवी और तीन वर्षीय बेटा रियांस चंडीगढ़ के नयागांव में रहते हैं। अनिल की हत्या की खबर से पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक और मातम छा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *