हिमाचल को 200 डाक्टर, 300 नर्सें जल्द

लोकसेवा आयोग से भरे जाएंगे चिकित्सकों के पद, नर्सिंग स्टाफ के लिए आउटसोर्स भर्ती
हिमाचल में मेडिकल कालेज से लेकर फील्ड अस्पतालों में स्वास्थ्य से संबंधित स्टाफ की कमी दूर करने के लिए जल्द नियुक्तियां होने वाली हैं। राज्य के अस्पतालों को 200 डाक्टर मिलने वाले हैं, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया को लोकसेवा आयोग पूरी कर रहा है। राज्य सरकार रिजल्ट आने का इंतजार कर रही है और उसके बाद जरूरत के हिसाब से फील्ड के स्वास्थ्य संस्थानों को डाक्टर दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, नर्सिंग स्टाफ मेडिकल कालेजों के लिए भरा जा रहा है। मेडिकल कालेजों को जल्द ही 300 प्रशिक्षित नर्सें मिलने जा रही हैं।
इनकी भर्ती आउटसोर्स से की जा रही हैं। साक्षात्कार के बाद अब चयनित नर्सों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इन नर्सों की तैनाती इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज, टांडा, हमीरपुर, नाहन, चंबा, नेरचौक तथा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में की जाएगी। हर मेडिकल कालेज में 40 से 50 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए साक्षात्कार दिए थे। यह भर्ती स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन को उनके यहां इंपैनल एजेंसी के माध्यम से करने को दी गई है।
डाक्टर गोपाल बेरी को स्वास्थ्य निदेशक बनने पर बधाई
शिमला। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की वार्ता डाक्टर राजेश राणा अध्यक्ष हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। संघ ने एकमत से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का स्वास्थ्य निदेशक चिकित्सक समुदाय से नियुक्त करने पर हार्दिक धन्यवाद किया। संघ ने डा. गोपाल बेरी को नए स्वास्थ्य निदेशक बनने पर बधाई दीं। इस वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. अनुपम बधन और डा. सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष डा. करण छीब, महासचिव डाक्टर विकास ठाकुर, संयुक्त सचिव डा. जितेंद्र रुडक़ी, डा. सुनीश चौहान और डा. मोहित डोगरा, डा. प्रवीण चौहान कोषाध्यक्ष, डा. विजय राय प्रेस सचिव, बिलासपुर इकाई से डा. प्रदीप कुमार, चंबा इकाई से डा. करण हितैषी, हमीरपुर इकाई से डा. सुरिंदर डोगरा, डा. वेंकटेश रनौत और डा. रिषभ, कांगड़ा इकाई से डा. अंकुश बडिय़ाला, लाहुल स्पीति से डा. धीरज बंसल, मंडी इकाई से डा. नवीन परमार, शिमला इकाई से डा. दीपक कैंथला और डा. योगराज वर्मा, सिरमौर इकाई से डा. पीयूष तिवारी, उना इकाई से डा. चेतन मोदगिल मौजूद रहे।