हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने सरकार से की सुरक्षा की मांग

नालागढ़ : सोमवार को नालागढ़ में वर्कशॉप के गेट पर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें परिवहन संघ के अनेकों कर्मियों ने हिस्ससा लिया और हालही में हरियाणा राज्य के पिंजौर के नजदीक कंडक्टर पर हुए हमले के मामले में प्रदेश सरकार से परिवहन निगम के कर्मियों की सुरक्षा की मांग की। कर्मियों ने एक जुट होकर एक आवाज में कहा कि जिस तरह कोराेना महामारी के समय चिकित्सकों के लिए मेडि पर्सन एक्ट लागू किया गया था, उसी तरह प्रदेश से बाहर जाने वाले एचआरटीसी स्टाफ को भी सुविधा होनी चाहिए। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा ने कहा कि निगम के कंडक्टर कुलदीप कुमार की बाजुओं में दो फैक्चर हुए हैं और वह अब भी उपचाराधीन हैं। ऐसे में उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद अब चालकों व परिचालकों में बाहरी राज्यों को जाने के लिए भय का माहौल बना हुआ है। सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे परिवहन कर्मियों का हौंसला बढ़ा हो। हमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व एमडी एचआरटीसी से उम्मीद है कि वह निगम कर्मियों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कोई उचित कदम उठाए जाएंगे। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा व हिमाचल परिवहन मजदूर संघ से ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश मेहर चंद कश्यप व प्रदेश कार्यालय सचिव रवि शर्मा ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। संघ ने मढावाला पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रसंसा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने की बात कह रही है।