#Bilaspur #Himachal Pradesh

जेपी नड्डा का बिलासपुर आगमन, भाजपा कार्यालय का किया शिलान्यास

बिलासपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का बिलासपुर आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, त्रिलोक जमवाल, जीत राम कटवाल और रणधीर शर्मा ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे।

जेपी नड्डा ने बिरोजा फैक्ट्री के समीप भाजपा जिला कार्यालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर शिलान्यास पट्टिका का लोकार्पण भी किया।

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश में छह भाजपा जिला कार्यालय पहले से कार्यरत

प्रदेश में भाजपा के ऊना, सिरमौर, नूरपुर, देहरा, पालमपुर और सुंदरनगर में छह जिला कार्यालय पहले से कार्यरत हैं, जबकि हमीरपुर जिला कार्यालय का शिलान्यास पहले ही हो चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *