#Himachal Pradesh #Shimla

सेवा विस्तार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला

शिमला, 31 मार्च 2025 – हिमाचल प्रदेश में सेवानिवृत्त अधिकारियों को लगातार सेवा विस्तार दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने ही वचनों के विपरीत कार्य कर रही है। सत्ता में आने से पहले जो वादे किए गए थे, वे अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। हाल ही में मुख्य सचिव को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है, जिसे लेकर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संजौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज और संजीव चौहान भी मौजूद रहे।

भारत की संस्कृति का वैश्विक प्रभाव

जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया में सम्मान प्राप्त है। देश की परंपराएं और जीवनशैली केवल भारत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि विदेशों में भी इसकी पहचान बन चुकी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कपड़ा अपशिष्ट (टेक्सटाइल वेस्ट) के जिक्र की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है, जिस पर भारत को गंभीरता से काम करना चाहिए। भारत इस क्षेत्र में पहले से ही वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है, और टेक्नोलॉजी के साथ इसके सही उपयोग पर कार्य करना देश के लिए फायदेमंद रहेगा।

प्रदेश में बार-बार दवाओं के सैंपल फेल होने पर जताई चिंता

प्रदेश में लगातार दवाओं के सैंपल फेल होने के मुद्दे पर भी जयराम ठाकुर ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस पर गंभीरता से कदम उठाए जाएं और दवा उत्पादन के लिए एक सशक्त नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त मानकों के साथ दवा उद्योग को नियंत्रित करना चाहिए ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकें।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कई अहम मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। सेवा विस्तार से लेकर दवा गुणवत्ता तक, कई मोर्चों पर सरकार की भूमिका संतोषजनक नहीं है। विपक्ष ने सरकार से इन विषयों पर जवाबदेही तय करने की मांग की है।

4o

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *