नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्कू सरकार पर उठाए सवाल, BJP ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बयान में प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सुक्कू सरकार में नियमों की कोई कद्र नहीं रह गई है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार के कुछ लोग न केवल अपने जिले में मनमानी कर रहे हैं, बल्कि विधानसभा में भी उलटी-सीधी बातें कर रहे हैं। वे जांच के शुरुआती चरण में ही मामले को मीडिया के सामने लाकर आरोप लगा रहे हैं, जो कि न सिर्फ गलत है, बल्कि असंवैधानिक भी है। ठाकुर ने यह भी कहा कि जब मामले की जांच चल रही है, तो इस तरह के झूठे आरोप लगाना और सदन में इसे प्रस्तुत करना अस्वीकार्य है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान सरकार ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वे अब केवल जुमले बनकर रह गए हैं। खासकर करुणामूलक नौकरियों के मामले में, जो सुक्कू सरकार ने पूरी तरह से नकारा कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 3000 से ज्यादा करुणामूलक नौकरियां दी थीं और एक नियम लागू किया था, जिसके तहत यदि किसी कर्मचारी की सेवा अवधि के अंतिम दिन मृत्यु हो जाती है, तो उसे करुणामूलक आधार पर नौकरी मिलने का अधिकार था। लेकिन वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और केवल झूठे आश्वासन दिए हैं। ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश में 1839 लोगों को करुणामूलक नौकरियां दी जानी थी, लेकिन अब तक सरकार ने कोई भी नौकरी नहीं दी।
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी आगामी दिनों में सरकार की नाकामियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। वे माफिया राज, भ्रष्टाचार, सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग और किसानों, युवाओं व महिलाओं के प्रति सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हों और सरकार की नाकामी का पर्दाफाश करें।