10 रुपये का मास्क 150 में’, AAP सरकार में हुआ सिर्फ भ्रष्टाचार – रेखा गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने अस्पतालों की स्थिति बदतर कर दी, डॉक्टरों-नर्सों की रिक्तियां नहीं भरीं और जनता के धन का दुरुपयोग किया।
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का पूरा स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार है और सबसे पहले इसे इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक घोटाले में फर्जी मरीज, फर्जी जांच और फर्जी दवाइयों का खेल चला, लेकिन भुगतान असली किया गया। उन्होंने CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि कोविड के दौरान 10 रुपये का मास्क 150 रुपये में खरीदा गया, जिससे जनता को ठगा गया।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि AAP सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई 24 अस्पताल परियोजनाएं पूरी नहीं हो सकीं, जबकि कई की लागत दोगुनी हो गई। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खुद स्वीकार किया कि वे यमुना की सफाई और स्वच्छ जल आपूर्ति के वादों को पूरा करने में असफल रहे।
उन्होंने सदन में पेश CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट के खुलासों से विपक्षी सदस्य हिल गए हैं और अब वे आलोचना का सामना करने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे।