मोहाली में व्यापारियों और उद्योगपतियों संग बैठक, समस्याओं के समाधान का आश्वासन

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 03 अप्रैल 2025: पंजाब सरकार की “आप की सरकार, आपके द्वार” मुहिम के तहत पंजाब राज्य ट्रेडर्स आयोग (आबकारी एवं कराधान विभाग) के चेयरमैन अनिल ठाकुर ने आज मोहाली में जिले के व्यापारियों, व्यवसायियों, बिल्डरों और उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापार जगत की समस्याओं को सुना और सरकार की ओर से शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
जीएसटी और आबकारी कर राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि
बैठक के दौरान चेयरमैन अनिल ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने जीएसटी कर राजस्व में 62% की वृद्धि की है, जबकि आबकारी राजस्व में 63% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि परंपरागत वैट प्रणाली के तहत बकाया राशि के निपटारे के लिए सरकार की वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना से 70,311 डीलरों को लाभ पहुंचा है, जिसमें कुल 867 करोड़ रुपये की राहत दी गई है।
व्यापारियों से कर समय पर जमा करने की अपील
व्यापारियों और उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए अनिल ठाकुर ने सरकार के प्रति उनकी वैध मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जीएसटी और आबकारी विभाग के अधिकारियों को कर संग्रहण में सुधार लाने के निर्देश दिए और व्यापारी समुदाय से ईमानदारी से कर भुगतान करने की अपील की, ताकि बढ़ते राजस्व का लाभ राज्य की अर्थव्यवस्था को मिल सके।
व्यापारी-सरकार समन्वय को मजबूत करने पर जोर
अनिल ठाकुर ने कहा कि सरकार और व्यापारियों के बीच सहयोगपूर्ण संवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। वह लगातार हर जिले में जाकर व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याएं सुन रहे हैं, ताकि उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व्यापारियों और उद्यमियों को बेहतर व्यापारिक माहौल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
व्यापारियों से सुझाव मांगें, समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश
बैठक में व्यापारियों से अपने सुझाव और मांगें लिखित रूप में प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और आयोग इन पर गंभीरता से विचार करेंगे। साथ ही, जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों को व्यापारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए।
व्यापारी संगठनों की भागीदारी
बैठक में मोहाली ट्रेडर्स विंग के अध्यक्ष रणजीत पाल सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बंसल, मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन, इंडस्ट्री एसोसिएशन-82, डेराबस्सी इंडस्ट्री एसोसिएशन और मोहाली किराना एसोसिएशन सहित विभिन्न व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा, मैरिज पैलेस, होटल और रेस्तरां संचालकों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं प्रस्तुत कीं।
व्यापारियों को हर संभव समर्थन का आश्वासन
चेयरमैन अनिल ठाकुर ने कहा कि यदि किसी व्यापारी को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और इसके सभी विभाग व्यापारियों व उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हैं।