नरदेव कंवर ने किया जिला स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए व्यवस्था में सुधार के निर्देश

हमीरपुर, 25 मार्च: हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने मंगलवार शाम को बोर्ड के जिला स्तरीय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगंतुकों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना।
नरदेव कंवर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला कार्यालय में गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए कूलर लगाए जाएं, ताकि यहां आने वाले कामगारों को ठंडा पानी मिल सके। इसके साथ ही, उन्होंने प्रतिदिन जिला भर से आने वाले कामगारों की भारी भीड़ को देखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र के कामगारों के लिए सप्ताह में अलग-अलग दिन निर्धारित करने की योजना बनाई, जिससे कामगारों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि यह नई व्यवस्था पहली अप्रैल से लागू हो जाएगी और कामगारों को यह जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी कि किस विधानसभा क्षेत्र के लोग किस दिन जिला कार्यालय आएंगे।
इसके अतिरिक्त, नरदेव कंवर ने पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक विक्रम शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।