#Himachal Pradesh #Shimla

हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल एप से लगेगी शिक्षकों, विद्यार्थियों की हाजिरी

हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल 2025 से प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी मोबाइल एप से दर्ज की जाएगी। बीते वर्ष इसे ट्रायल आधार पर शुरू किया गया था, लेकिन अब इसे अनिवार्य किया जा रहा है।

नए शैक्षणिक सत्र से यह व्यवस्था सख्ती से लागू होगी। एप पर हाजिरी लगाते ही विद्या समीक्षा केंद्र में पूरा डाटा ट्रांसफर हो जाएगा। पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी से आने और जाने का हिसाब रखा जाएगा। स्मार्ट उपस्थिति एप पर हाजिरी लगाते ही समय और लोकेशन भी अपडेट हो जाएगी।

बुधवार को शिक्षा सचिव राकेश कंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी जिला उपनिदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है और मोबाइल के लिए अलग से एप विकसित किया गया है।

एप के माध्यम से शिक्षकों को स्टाफ लॉगिन से पहले खुद की हाजिरी दर्ज करानी होगी, उसके बाद अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा एकत्र होगा। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *