वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में अब 15 मई को होगी सुनवाई

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए कुछ विवादास्पद मुद्दों को स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति बी. आर. गवई करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर उठे संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दों की सुनवाई नामित पीठ के समक्ष होगी। यह मामला देशभर में वक्फ संपत्तियों के स्वरूप और उनके प्रबंधन से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं।