#Himachal Pradesh

बिना पंजीकरण के श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं

उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए मंगललवार को एडीएम कार्यालय के मीटिंग हाल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की। एडीएम ने कहा कि यात्रा के बेहतरीन संचालन व प्रबंधन के लिए सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। सेक्टर अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि श्री मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से 16 से 31 अगस्त तक आयोजित होगी। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जो श्रद्धालु आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकृत नहीं हुआ होगा उसे निर्धारित पंजीकरण स्थल पर ही पंजीकरण करवाना होगा। बिना पंजीकरण के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया की यात्रा के दौरान आफलाइन पंजीकरण हेतु श्री मणिमहेश न्यास भरमौर की ओर से विभिन्न स्थानों चौरासी मंदिर भवन, वन कुटीर दडभ होली, फुट ब्रिज कुगती, भरमाणी मंदिर परिसर, प्रंघाला नजदीक वन्यजीव विभाग भवन तथा यात्री भवन गुईनाला पर यात्रियों के लिए पंजीकरण केंद्रों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सेक्टर अधिकारी समय-समय पर लंगर, शौचालय, बिजली व पानी की सुविधा का निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया कि वे भी प्रशासन का सहयोग करें

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *