#Chandigarh

पंजाब पुलिस ने 15 किलो हेरोइन बरामद कर ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़/तरनतारन पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूत करते हुए पाकिस्तान और अमेरिका स्थित ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक तस्कर को 15 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हासिल की गई है। इस बात की जानकारी पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्षप्रीत सिंह (निवासी रोडांवाला, अमृतसर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटर (PB 02 CJ 4165) भी जब्त कर ली है, जिसका उपयोग वह नशा तस्करी के लिए कर रहा था।

ड्रोन और हवाला चैनलों से हो रही थी तस्करी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हेरोइन की खेप अमेरिका में बैठे तस्कर गुरनाम कालोवाल ने भेजी थी, जो पाकिस्तान स्थित ड्रग सप्लायर पहलवान के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। यह नेटवर्क ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में नशे की खेप भेज रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी हर्षप्रीत सिंह, भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से हेरोइन की खेप प्राप्त कर स्थानीय तस्करों तक पहुंचाने का काम कर रहा था। इसके अलावा, वह अपने अमेरिका स्थित हैंडलर के निर्देशों पर हवाला चैनलों के जरिए नशे की कमाई विदेश भेज रहा था।

तरनतारन पुलिस का बड़ा ऑपरेशन

तरनतारन के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) अभिमन्यु राणा ने बताया कि आरोपी हर्षप्रीत सिंह की तस्करी गतिविधियों की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसपी इन्वेस्टिगेशन अजय राज, डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी और डीएसपी स्पेशल क्राइम गुरिंदर पाल नागरा की अगुवाई में CIA की टीमों ने यह ऑपरेशन चलाया।

पुलिस ने आरोपी को रख सराय अमानत खां क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी स्कूटर पर हेरोइन की खेप किसी को सप्लाई करने जा रहा था।

आगे हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस अब इस ड्रग नेटवर्क में शामिल सप्लायर, डीलर और खरीदारों के पूरे सिंडिकेट का खुलासा करने के लिए आगे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती है।

इस मामले में एफआईआर नंबर 66, दिनांक 31 मार्च 2025 को थाना सदर तरनतारन में NDPS एक्ट की धारा 21(C) के तहत दर्ज की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *