#Himachal Pradesh #Solan

बाहरी राज्य की अवैध शराब परोसते रेस्टोरेंट पर छापा, 79 बोतलें बरामद

बददी :

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहरी राज्य से लाई गई अवैध शराब की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात बसंती बाग क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में की गई। सूत्रों के अनुसार विभाग को शिकायत मिली थी कि उक्त रेस्टोरेंट का संचालक अपने ग्राहकों को अवैध तरीके से बाहरी राज्य की शराब परोस रहा है। शिकायत की पुष्टि करने के लिए सहायक आयुक्त लाल चंद चौहान के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेस्टोरेंट से अवैध शराब और बीयर की कुल 79 बोतलें कब्जे में ली गईं।
आबकारी विभाग की टीम में सहायक आबकारी अधिकारी विकास शर्मा और पुलिस कांस्टेबल उमेश व अमनदीप भी शामिल थे। विभाग ने मौके पर ही संचालक से पूछताछ की और शराब की खेप को कब्जे में लेकर रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि बाहरी राज्यों से अवैध शराब लाकर स्थानीय स्तर पर बेचना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे सरकार को भारी राजस्व हानि भी होती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी गंभीर खतरे उत्पन्न होते हैं, क्योंकि इस तरह की शराब की गुणवत्ता की कोई जांच नहीं होती। विभाग ने साफ किया है कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार और खपत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में भी इस तरह की औचक जांचें जारी रहेंगी। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब के कारोबार की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि इस अवैध धंधे पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *