#Solan

एनपीएल टूर्नामेंट में शिमला को हराकर रौनी इलेवन बददी बना विजेता

नालागढ़, 26 मई : 15 दिवसीय एनपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन गत देर रात्रि संपन्न हुआ। इसमें शिमला, चंडीगढ़ सहित कई क्षेत्रों की करीब 45 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में रौनी 11 भटोली कलां बद्दी ने हॉट नाइट्स शिमला को हराकर ट्रॉफी और 15000 रुपए नगदी पर कब्जा किया। जबकि हॉट नाइट्स शिमला को उपविजेता रहने पर ट्रॉफी और 9100 रुपए में ही संतोष करना पड़ा।

आईपीएल के मैचों की शुरुआत 11 मई को की गई थी और इसका आखिरी मैच गत देर रात्रि को खेला गया। फाइनल मैच रौनी 11 भटोल कलां वर्सेस हॉट नाइट्स शिमला के बीच में हुआ, हॉट नाइट्स शिमला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 32 रन का लक्ष्य भटौली बद्दी को दिया। जवाब में रोनी 11 ने केवल तीन ओवर में यह मैच जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच गुरनाम रहे, जिन्होंने दो ओवर में आठ रन देखकर पांच विकेट हासिल किये तथा मैन ऑफ द सीरीज प्रिंस रहे, वह भी रौनी 11 की ही टीम में शामिल थे। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदबाजी से अपनी टीम को विजय दिलाई। मैचों के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक बावा हरदीप सिंह थे। उन्होंने मैच का भरपूर आनंद उठाते हुए एनपीएल आयोजकों को 11000 की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी तथा नेर गांव कि सीवरेज लाइन बिछाने के लिए रुपये दो लाख देने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत रामशहर के पूर्व प्रधान वीरेंद्र शर्मा, ए.सी.ऐस. राम शहर के चेयरमैन मुनीष शर्मा, पूर्व उप प्रधान बाबूराम ठाकुर, अर्की क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार, पूर्व बीडीसी राजरानी, वार्ड मेंबर राकेश शर्मा, पूर्व वार्ड मेंबर हेमराज, पूर्व वार्ड मेंबर रवि शर्मा, युवा कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह ऐमी, युवा कांग्रेस नेता विक्की, गवर्नमेंट कांट्रेक्टर अमर सिंह ठाकुर, लक्ष्मीकांत शर्मा, विनय कश्यप, किशनचंद ठाकुर सहित सैंकड़ों दर्शन एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *