एसडीएम ने बद्दी से नालागढ़ तक फोरलेन मार्ग से हटाया अतिक्रमण

बीबीएन : पिंजौर से नालागढ़ तक निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग में देरी का प्रमुख कारण बन रहे अवैध रूप से खड़े निजी वाहन, ट्रक, जेसीबी मशीन, रेहड़ी व अस्थाई दूकानों को हटाने का काम अब शुरू हो गया है। मौजूदा एनएच मार्ग पर मंगलवार दोनों उपमंडल प्रशासन नालागढ़ व बद्दी सड़कों पर उतरा और पुलिस के सहयोग से मार्ग पर खड़े वाहनों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। उपमंडल प्रशासन की मानें तो यह अभियान आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा और इस निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर किसी तरह के वाहन, दूकान व ट्रक को खड़ा करने की इजाजत नहीं रहेगी। यदि कोई नियमों को उलंघन करता है तो उसका तुरंत प्रभाव से चालान किया जाएगा।
बद्दी एसडीएम ने संभाला मोर्चा :
फोरलेन मार्ग पर हिमाचल के बाल्द पुल के नजदीक से बद्दी एसडीएम विवेक महाजन ने मंगलवार को चार बजे मोर्चा संभाला और पुलिस बल, राजस्व अधिकारियों की टीम व एएसपी सहित सड़कों पर उतरे। उन्होंने बद्दी प्रवेश द्वार के पास से अभियान शुरू किया और सड़कों पर खड़ी रेहड़ी, अवैध ट्रक, मशीनरी, निजी गाडियों को हटवाना शुरू किया और उनके चालान करना शुरू किए।
बयान :
एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन व हाई कोर्ट की तरफ से निर्देश मिले हैं। बद्दी से नालागढ़ तक फोरलेन निर्माण के दौरान निर्माता कंपनी को बाधा नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन की टीम सड़कों पर उतर कर लोगों को वाहनों को हटाने के निर्देश दे रही है और साथ ही उनके चालान भी किए जा रहे हैं।