एयर इंडिया की फ्लाइट लेट होने पर सुप्रिया सुले ने जताई नाराजगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की बार-बार होने वाली देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को टैग करते हुए एयरलाइन की लचर सेवा पर सवाल उठाए और सख्त नियम लागू करने की मांग की।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 से यात्रा कर रही थी, जो 1 घंटे 19 मिनट की देरी से उड़ान भर रही थी। यह यात्रियों को प्रभावित करने वाली लगातार देरी की प्रवृत्ति का हिस्सा है। यह अस्वीकार्य है। माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध है कि वे एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों को बार-बार की देरी के लिए जवाबदेह ठहराने और बेहतर सेवा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू करें।”
मजबूर यात्री, लचर सेवा
सुले ने एयर इंडिया की लगातार देरी को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यात्री प्रीमियम किराया चुकाते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर नहीं होतीं। इस खराब प्रबंधन से पेशेवरों, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।