विपक्ष ने सदन में उठाया राहत-बचाव का मुद्दा, कार्यवाही स्थगित कर मदद में जुटने की मांग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने भारी बारिश से हुए नुकसान का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। विपक्ष के विधायक हंसराज, जनक राज और डी.एस. ठाकुर ने चंबा समेत राज्य के अन्य जिलों में तबाही की स्थिति पर चिंता जताई और सरकार से विधायकों को मौके पर भेजने का प्रबंध करने की मांग की।
विपक्ष ने यह भी कहा कि आपदा की गंभीरता को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर पूरी ताकत राहत और पुनर्वास कार्यों में लगाई जानी चाहिए। इस दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की गैर मौजूदगी पर कड़ा एतराज जताया। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
भरमौर के विधायक जनक राज ने कहा कि आपदा की घड़ी में विधायकों को जनता के बीच होना चाहिए और उनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि विधानसभा सत्र के लिए तैनात पुलिस बल और प्रशासनिक अमले को भी तत्काल राहत और बचाव कार्यों में लगाया जाना चाहिए।