#Sirmaur

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में हो रहा आमजन की समस्याओं का समाधान  : हर्षवर्धन चौहान

नाहन  :  सिरमौर जिला का चौथा‘‘सरकार गांव के द्वार’’  कार्यक्रम  पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने कुल 75 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें 51 मांगे व 24 शिकायतें शामिल हैं। सभी समस्याओं का उद्योग मंत्री द्वारा मौके पर समाधान किया गया तथा मांगो को संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। उद्योग मंत्री ने क्षेत्रवासियों की शिकायतों के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मौक़े पर जाकर उनकी समस्याओं को देखें तथा जल्द से जल्द उनका निराकरण भी सुनिश्चित करें।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।  जो लोगों को उनके घर द्वार के समीप उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना है। 

इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 4 इंतकाल किए गए, 7 प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 2 शिकायतों का निराकरण किया गया। इस दौरान उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा सहित अन्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

बॉक्स :

हरिपुर टोहना में ग्रामीणों ने काफिला रोक उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नाहन :  पांवटा साहिब उपमंडल के तहत हरिपुर टोहना में शिवपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का काफिला रोक उन्हें क्षेत्र में पेश आ रही गंभीर समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने इस मामले में उद्योग मंत्री को एक ज्ञापन सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले बड़े-बड़े ट्रकों और इसके कारण खस्ताहाल हो चुकी सड़क को लेकर उद्योग मंत्री को विस्तार से अपनी समस्याएं बताई। दरअसल उद्योग मंत्री राजपुर में होने वाले प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने पांवटा साहिब-भंगानी सड़क पर शिवपुर के पास हरिपुर टोहना में उनका काफिला रोका। इस पर उद्योग मंत्री ने अपनी गाड़ी से उतर शिवपुर गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री को अवगत करवाया कि पांवटा साहिब-भंगानी सड़क पर क्रशरों से खनन सामग्री के साथ बड़े-बड़े ट्रक तेज गति से चलते हैं। इस कारण कई बार सड़क हादसे भी सामने आ चुके हैं। हर समय हादसों का खतरा बना रहता है। कई लोग हादसों में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वहीं हरिपुर टोहना और शिवपुर में सड़क की हालत भी बेहद ही खस्ताहाल हो चुकी है। धूल-मिट्टी के कारण लोगों का घरों में भी रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध खनन करने के भी आरोप लगाए। उद्योग मंत्री ने ग्रामीणों को समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *