#Delhi #National

चिनाब और झेलम का पानी रोके जाने की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए सिंधु जल संधि को रद्द करने की दिशा में कदम उठाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने अब इस निर्णय को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। जम्मू के रामबन जिले में स्थित बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोक दिया गया है। इसके अलावा, उत्तरी कश्मीर के किशनगंगा बांध के माध्यम से झेलम नदी के जल को नियंत्रित करने की योजना भी बनाई जा रही है। इन दोनों बांधों की मदद से भारत को न केवल जल प्रबंधन की ताकत मिलती है, बल्कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके चलते भारत को रणनीतिक बढ़त भी हासिल होती है। इसी बीच एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई।

उधर, पाकिस्तान की ओर से भी उकसावे की कार्रवाई जारी है। पाकिस्तान के रूस में राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। साथ ही, पाकिस्तानी सेना ने लगातार दसवें दिन नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलीबारी की है। सेना प्रवक्ता ने बताया कि तीन और चार मई की रात को कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया भड़काऊ बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमने 1947 में ही जिन्ना का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। भारत हमारा घर है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान के लोग इस्लाम की सही तालीम से अंजान हैं।”

मदनी बोले: ‘नदियों का पानी रोकना आसान नहीं’

भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रद्द करने की पहल पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर कोई पानी रोकना चाहता है तो रोक ले, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, उन्हें कहीं और मोड़ना संभव नहीं। देश में मोहब्बत का कानून होना चाहिए, न कि नफरत का।”

सोशल मीडिया पर भी सख्ती, कई पाकिस्तानी हस्तियों के अकाउंट भारत में ब्लॉक

भारत सरकार ने पाकिस्तान से प्रसारित हो रहे भड़काऊ और भारत-विरोधी कंटेंट पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। इनमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स (ट्विटर) अकाउंट शामिल हैं। साथ ही, प्रसिद्ध कलाकारों – फवाद खान, अतिफ असलम, मावरा होकेन और सूफी गायिका आबिदा परवीन – के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले माहिरा खान, अली जफर और अन्य 13 फिल्मी हस्तियों के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी रोक लगाई गई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में अवरुद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिन पर भारत-विरोधी प्रचार प्रसारित करने का आरोप है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *