सधारी गांव की डूबती पुलिया बनी पांगी की बड़ी चिंता, विधायक जनक राज ने सरकार को लिया आड़े हाथों

पांगी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शूण के सधारी गांव की पुलिया इन दिनों ग्रामीणों के लिए जानलेवा बन चुकी है। हर दिन लोग इस जर्जर पुलिया से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है। इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।
डॉ. जनक राज ने कहा कि सिंधारी नाला पर बनी यह पुलिया अब जलस्तर बढ़ने के कारण डूबने की कगार पर है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद इस पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार की आर्थिक और प्रशासनिक विफलताएं अब साफ दिखाई देने लगी हैं। पूंजीगत व्यय के लिए धन की भारी कमी के चलते पांगी जैसे दुर्गम और पिछड़े क्षेत्रों की घोर अनदेखी हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, वे आज पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं। पांगी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विकास कार्य ठप पड़े हैं और क्षेत्र की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
स्थानीय जनता और विधायक जनक राज ने सरकार से मांग की है कि सधारी गांव की पुलिया को आपातकालीन स्थिति मानते हुए इस पर तुरंत कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पुलिया नहीं, बल्कि सैकड़ों ग्रामीणों की सुरक्षा और जीवन से जुड़ा मामला है, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।