भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले का आगाज

24 मार्च, धर्मशाला: जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में आयोजित राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले का आज सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में मेला कमेटी के सदस्यों और क्षेत्रवासियों ने धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली। इस चार दिवसीय मेले का शुभारंभ नगरोटा के प्राचीन माता नारदा शारदा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके बाद उपायुक्त कांगड़ा, मेला कमेटी के सदस्य और नगरोटा वासियों ने मिलकर शोभायात्रा अखाड़ा स्थल तक निकाली।
राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस बाली के प्रयासों से यह प्रसिद्ध लिदबड़ मेला हाल ही में जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा ने नगरोटा वासियों को मेले के राज्य स्तरीय होने की बधाई दी और इसे क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं और इन आयोजनों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित किया जाता है।
उपायुक्त ने कहा कि इन मेलों के जरिए व्यापार, सांस्कृतिक गतिविधियों और खेलों को बढ़ावा मिलता है, जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी कला और कौशल प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्यों ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्होंने प्राचीन वाद्य यंत्र और नगाड़े भी बजाए।
बच्चों का दंगल बना आकर्षण
मेले के पहले दिन बच्चों का दंगल आयोजित किया गया, जिसमें नगरोटा, कांगड़ा और अन्य क्षेत्रों से आए बच्चों ने भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि बच्चों का दंगल यहां आए लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दंगल में कांगड़ा के रजत ने ‘बाल नगरोटा केसरी’ का टाइटल जीता, जबकि अमृतसर के शेरू उपविजेता रहे।