देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: बस पलटने से एक बच्चे समेत दो यात्रियों की मौत, 14 घायल

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक सवारी बस मालवाहक वाहन से टकराकर पलट गई।
पुलिस के अनुसार, यह बस विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही थी। सहसपुर थाना क्षेत्र के सिंहनीवाला इलाके में तेज रफ्तार में आ रहे एक मालवाहक वाहन से टकराकर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए 14 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, वहीं दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
4o