#Punjab

8000 रुपये की रिश्वत लेते ए.एस.आई. को विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत एस. ए. एस. नगर जिले के थाना शहर खरड़ में तैनात सहायक सब इंसपेक्टर (ए.एस.आई.) संजय कुमार को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी गांव खरड़ के एक निवासी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसने उक्त पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उसका केस जांच अधिकारी ए.एस.आई. संजय कुमार था। इस पुलिस कर्मचारी ने उसे विरोधी पक्ष को नोटिस जारी करने के बदले 10000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया, जिसमें ए.एस.आई. संजय कुमार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 8000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एस. ए. एस. नगर स्थित थाना विजिलेंस ब्यूरो फ्लाइंग स्क्वाड, पंजाब में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की जांच जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *