विमल नेगी की मौत प्रकरण: छह महीने की फाइलें खंगाली जाएंगी

चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में प्रशासनिक जांच के लिए नियुक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने पावर कॉरपोरेशन को जांच से संबंधित दस्तावेजों की लिस्ट सौंप दी है। इस जांच के तहत ऊर्जा निगम की पिछले छह महीनों की फाइलों की गहन पड़ताल की जाएगी।
जांच के दायरे में यह देखा जाएगा कि विमल नेगी ने किन-किन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे और इन फाइलों में पहले की नोटिंग क्या थी। यह वही अवधि है, जब विमल नेगी पर काम का अत्यधिक दबाव था।
इसी बीच, ऊर्जा निगम के एमडी हरिकेश मीणा के स्थान पर शुक्रवार को आईएएस अधिकारी राकेश प्रजापति ने पदभार ग्रहण किया। उनके कार्यभार संभालते ही जांच अधिकारी ने जरूरी दस्तावेजों की सूची सौंप दी। इसमें फाइलों के अलावा अटेंडेंस रजिस्टर और छुट्टियों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है।
राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को जांच का जिम्मा सौंपते हुए 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस जांच में सहयोग के लिए तीन और अधिकारियों को भी जोड़ा गया है—विजिलेंस के निदेशक मनोज चौहान, जिला न्यायवादी संजय चौहान और संयुक्त सचिव (राजस्व) सुनील वर्मा। ये अधिकारी दस्तावेजों के संकलन और जांच प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।