विमल नेगी की मौत पर परिजनों का हंगामा,

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों समेत सैकड़ों लोगों ने पावर कॉरपोरेशन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और शव को वहीं रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है, और सरकार मामले की लीपापोती कर रही है।
गौरतलब है कि विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे और उनका शव कल शाम जिला बिलासपुर के गोविंद सागर झील से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए किसी दूसरे जिले में जाएगा?
परिजनों ने पावर कॉरपोरेशन के निदेशक देश राज और प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोनों अधिकारी विमल नेगी पर गलत कार्यों के लिए दबाव बना रहे थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
अब परिजन इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच, शव के शिमला पहुंचते ही किन्नौर के विधायक और मंत्री जगत सिंह नेगी परिजनों से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा।